सोम मित्तल अतिरिक्त दो वर्षों तक नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कम्पनीज (नास्काम) के अध्यक्ष बने रहेंगे. एक्जीक्यूटिव काउंसिल ऑफ एसोसिएशन की 25 जून 2012 को चेन्नई में आयोजित बैठक में उनके कार्यकाल को 2014 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के पूर्व छात्र सोम मित्तल जनवरी 2008 में नास्काम के अध्यक्ष बने थे.
100 अरब डॉलर के सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की प्रतिनिधि संस्था नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कम्पनीज (नास्काम) की स्थापना 1988 में हुई थी. नैसकॉम समावेशी और संतुलित विकास के लिए उद्योग और आईटी संचार प्रौद्योगिकियों के सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाला अलाभकारी संगठन है. हाल के वर्षो में नैसकॉम के सदस्यों की संख्या में तीव्र वृद्धि हुई है. वर्तमान में इसमें 1200 सदस्य कम्पनियां हैं.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 29 August 2025: नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग में कौन-सा मेडल जीता?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 27 अगस्त 2025: INS उदयगिरि और INS हिमगिरि किस वर्ग के जहाज है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation