साइप्रस की डेमोक्रेटिक रैली पार्टी के नेता निकोस अनास्टासियाडेज़ ने 57.5 प्रतिशत मतों के साथ साइप्रस के राष्ट्रपति पद का चुनाव 24 फरवरी 2013 को जीता. निकोस अनास्टासियाडेज़ ने स्वतंत्र उम्मीदवार स्टावरोस मालास को पराजित किया. स्टावरोस मालास को 42.5 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. निकोस अनास्टासियाडेज़ द्वारा दिमित्रिस क्रिस्तोफियास का स्थान लिया जाना है. दिमित्रिस क्रिस्तोफियास का कार्यकाल 28 फरवरी 2008 से 28 फरवरी 2013 तक निर्धारित है.
साइप्रस में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 फरवरी 2013 को सम्पन्न हुए थे. पहले दौर में किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत मत नहीं प्राप्त हुए, जिसके बाद 24 फरवरी 2013 को रन-ऑफ (Runoff) के बाद निकोस अनास्टासियाडेज़ को विजेता घोषित किया गया.
निकोस अनास्टासियाडेज़ से संबंधित मुख्य तथ्य:
• 66 वर्ष के निकोस अनास्टासियाडेज़ एक अभिवक्ता और वर्ष 1981 से साइप्रस संसद के सदस्य हैं.
• वह वर्ष 1977 से डेमोक्रेटिक रैली पार्टी के नेता हैं.
विदित हो क साइप्रस को वर्ष 1960 में ब्रिटेन से आजादी मिली थी. साइप्रस में राष्ट्रपति को देश का प्रमुख भी कहा जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation