वर्ष 2008-09 का निर्यात श्री और निर्यात बंधु पुरस्कार क्रमशः रिलायंस उद्योग और बैंक ऑफ इंडिया को प्रदान किया गया. रिलायंस उद्योग को सर्वाधिक विदेशी मुद्रा अर्जक के लिए यह पुरस्कार दिया गया. 16 नवंबर 2010 को भारतीय निर्यात संगठन महासंघ (FIEO - Federation of Indian Export Organisation) द्वारा दिए गए इन पुरस्कारों के विजेता निम्नलिखित हैं:
निर्यात श्री (स्वर्ण): रिलायंस उद्योग
निर्यात बंधु (स्वर्ण): बैंक ऑफ इंडिया
निर्यात श्री (रजत): हुंडई मोटर्स इंडिया
निर्यात बंधु (रजत): केनरा बैंक
निर्यात श्री (कांस्य): बजाज ऑटो
निर्यात बंधु (कांस्य): पंजाब नेशनल बैंक
कुल 94 निर्यातकों, निर्यात संघों, बैंकों आदि को यह पुरस्कार दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation