निशानेबाज विजय कुमार और पहलवान योगेश्वर दत्त को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चयनित किया गया. साथ ही इस समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए 25 खिलाड़ियों के नाम का चयन किया. अर्जुन पुरस्कार और खेल रत्न पुरस्कार समिति ने खेल मंत्रालय से इन नामों की सिफारिश की. एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौर इस समिति के अध्यक्ष हैं. यह पुरस्कार 29 अगस्त 2012 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा दिया जाना है.
विजय कुमार ने ओलंपिक 2012 खेलों में पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का रजत पदक और योगेश्वर दत्त ने ओलंपिक 2012 खेलों में पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 60 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता.
लंदन ओलंपिक 2012 में पदक जीतने वाले सुशील कुमार, गगन नारंग, साइना नेहावाल, एमसी मेरीकॉम को पहले ही राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया.
यह चौथा मौका होगा जब दो या उससे ज्यादा खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रदान किया जाना है. इससे पहले भारोत्तोलन एन कुंजुरानी और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को वर्ष 1996-97 में, निशानेबाज अंजलि भागवत और एथलीट के एम बीनामोल को वर्ष 2002-2003 में तथा सुशील कुमार, एमसी मैरीकॉम और विजेंदर सिंह को वर्ष 2008-2009 में संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation