नेपाल की पुष्पा बसनेट को वर्ष 2012 के सीएनएन हीरो ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सीएनएन ने दुनियाभर में इसके लिए ऑनलाइन मतदान करवाया था. नेपाल की रहने वाली 28 वर्ष की पुष्पा बसनेट जब भी किसी क़ैदी के बच्चे को देखती हैं तो उन्हें अपनी शरण में ले लेती हैं, उनकी देखभाल करती हैं और उन्हें शिक्षा प्रदान करती हैं. पिछले 3 वर्षों में सीएनएन हीरो अवॉर्ड जीतने वाली पुष्पा बसनेट दूसरी नेपाली महिला हैं. अनुराधा कोइराला को भी यह सम्मान मिल चुका है.
पुष्पा बसनेट 2 लाख 50 हज़ार डॉलर की इनामी राशी का इस्तेमाल उन 80 बच्चों को नेपाली जेलों से बाहर लाने में खर्च करेंगी जो बिना गलती के वहाँ रहने को मजबूर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation