सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी नेशनल इंस्टीटूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी (एनआईआईटी) लिमिटेड और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट के मध्य 11 सितंबर 2012 को एक समझौता किया गया.
इस समझौते के जरिए आईटी छात्रों को क्लाउड कम्प्यूटिंग, क्लाउड सर्विसेज और एप्स डेवलेपमेंट के क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीकें सीखाई जानी हैं. इस समझौते से वर्ष 2015 तक भारत में 1 लाख कुशल और क्लाउड तकनीक में पारंगत प्रोफेशनल तैयार हो जाएंगे.
विदित हो कि आईडीसी के हाल के अध्ययन के अनुसार क्लाउड कम्प्यूटिंग वर्ष 2015-16 में लगभग 20 लाख रोजगार का सृजन करेगा. जिसमें 50 प्रतिशत रोजगार छोटे एवं मझोले कारोबार में उत्पन्न होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation