न्यूज़ीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल मिल्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. उन्होंने इसकी घोषणा 31 मार्च 2015 को की. 36 वर्षीय मिल्स न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम के सदस्य थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
काइल मिल्स से संबंधित मुख्य तथ्य
- काइल मिल्स ने 22 वर्ष की उम्र में वर्ष 2001 में अपना क्रिकेट करियर शुरू किया.
- उन्होंने कुल 19 टेस्ट मैचों में 33.02 के औसत से 44 विकेट लिए हैं.
- काइल मिल्स ने 170 एकदिवसीय मैचों में 27.02 के औसत से 240 विकेट लिए हैं. वे विटोरी के बाद न्यूजीलैंड के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
- काइल मिल्स ने 42 टी20 मैचों में 28.55 के औसत से 43 विकेट लिए हैं.
- काइल मिल्स ने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का पर्दापण वर्ष 2001 में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले से किया था और फिर उसके बाद वर्ष 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation