ऑस्ट्रेलिया में खेली गई न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मध्य दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से ड्रा हुई. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता जबकि दूसरा टेस्ट न्यूजीलैंड ने होबार्ट में 12 दिसंबर 2011 को सात रन से जीता.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मध्य दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड के कप्तान रोस टेलर थे जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क थे. होबार्ट में हुए दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को मैन ऑफ द मैच जबकि पूरी श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिसन को मैन ऑफ द सीरिज चुना गया.
दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया के ऊपर जीत में न्यूजीलैंड के डग ब्रेसवेल ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में छः विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई. पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले ब्रेसवेल ने दूसरी पारी में रिकी पोंटिंग (16), माइकल क्लार्क (00), माइक हसी (00), जेम्स पैटिसन (04), मिशेल स्टार्क (00) और ल्योन (09) के विकेट हासिल किए.
ज्ञातव्य हो कि होबार्ट में हुए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया के ऊपर जीत वर्ष 1993 के ऑकलैंड के ईडन पार्क में जीत के बाद पहली जीत है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर न्यूजीलैंड ने इससे पूर्व 1985 में जीत दर्ज की थी. डग ब्रेसवेल के चाचा जॉन ब्रेसवेल ऑस्ट्रेलिया में 1985 में न्यूजीलैंड को मिली पिछली टेस्ट जीत की टीम में थे. डग ब्रेसवेल के पिता ब्रेंडन ब्रेसवेल ने भी न्यूजीलैंड के लिए छह टेस्ट मैच खेले थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation