न्यूयॉर्क में सिखों के लिए कार्य स्थल पर पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने पर लगी रोक 30 अगस्त 2011 को हटाई गई. कार्यस्थल पर धार्मिक स्वतंत्रता (Workplace Religious Freedom bill, वर्कप्लेस रिलिजियस फ्रीडम बिल) देने वाले इस विधेयक को न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने हस्ताक्षर कर पारित किया.
ज्ञातव्य हो कि इस विधेयक के पारित होने से पूर्व सरकारी विभागों, जैसे पुलिस और मार्ग प्राधिकरण में नौकरी में रहते सिखों के पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने की मनाही थी. यह विधेयक नागरिक अधिकारों के लिए काम करने वाला संगठन, सिख कोअलिशन द्वारा प्रस्तावित गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation