भारत के बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 24 अक्टूबर 2014 को लीड्स (ब्रिटेन) में खेले गए ‘विश्व बिलियर्ड्स अंक प्रारूप चैम्पियनशिप’ के अंतिम मुकाबले में, पूर्व विश्व बिलियर्ड्स अंक प्रारूप चैम्पियन पीटर गिलक्रिस्ट को 6-2 से हराकर ख़िताब जीता. आडवाणी ने खिताब हासिल करने के लिए लगातार पांच फ्रेम में जीत प्राप्त की. यह आडवाणी की 11 वीं विश्व खिताब और खेल के अन्य प्रारूपों में वर्ष की तीसरी खिताबी थी.
वर्ष 2014 में आडवाणी द्वारा जीतें गए अन्य तीन खिताब निम्न हैं:-
• आइबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर खिताब
• विश्व टीम बिलियर्ड्स खिताब
• विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप (अंक प्रारूप)
विदित हो कि इस मुकाबले के सेमीफाइनल में आडवाणी ने भारत के ही सौरव कोठारी को 5-2 से हराया जबकि गिलक्रिस्ट ने इंग्लैंड के रॉबर्ट हॉल को 5-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation