भारत के अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के एलेनगुड़ी नामक स्थान पर अपनी 6000वीं शाखा का प्रचालन 28 जुलाई 2013 को किया. इस शाखा का उद्घाटन वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने किया.
शाखा के उद्घाटन के बाद वित्तमंत्री ने अपने भाषण में लोगों से अपनी आय को बढ़ाने के लिए तकनीक कौशल को बढ़ाने का आग्रह किया. वित्तमंत्री ने यह आग्रह इस संदर्भ में किया कि कई राष्ट्रीयकृत बैंक अपनी शाखाओं के माध्यम से आस-पास के क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण केंद्रों (Skill Training Centers) का प्रचालन करते हैं. शिवगंगा जिले में भी पहले से इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और कैनरा बैंक द्वारा कौशल प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है.
कौशल प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षुओं को विभिन्न व्यवसायों जैसे सिलाई, मूर्तिकला, कंप्यूटर, आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है. यह केंद्र सरकार के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों में से एक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation