पंजाब राज्य सरकार ने फाजिल्का और पठानकोट को जिला का दर्जा देने का निर्णय 27 जुलाई 2011 को लिया. इसके साथ ही मोगा जिले के धर्मकोट और फिरोजपुर जिले के गुरु हरसहाय को सब डिवीजन का दर्जा प्रदान किया गया.
दो नए जिलों के गठन के उपरांत पंजाब में कुल 22 जिले हो गए. ज्ञातव्य हो कि फाजिल्का को फिरोजपुर से काट कर जबकि पठानकोट को गुरदासपुर से काट कर अलग जिला बनाया गया. फाजिल्का और पठानकोट को जिला का दर्जा देने के संबंध में पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation