पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष डॉ चरणजीत अटवाल को एशियन गिल्ड के विशेष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से 6 नवंबर 2012 को सम्मानित किया गया. चरणजीत अटवाल को यह सम्मान अपने राज्य में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में योगदान हेतु दिया गया.
एशियन गिल्ड के अध्यक्ष लार्ड तारसेम सिंह ने चरणजीत अटवाल को यह पुरस्कार हाउस ऑफ लार्ड्स में आयोजित समारोह में प्रदान किया.
चरणजीत अटवाल के प्रोजेक्ट एक प्राथमिक स्कूल अध्यापक अपनाए पंजाब में काफी सफल रहा. इसे भारत के अन्य राज्यों में भी अपनाया जा रहा है.
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक यश राज चोपड़ा एशियन गिल्ड पुरस्कार पाने वाले वह पहले व्यक्ति थे.
इसके साथ ही एशियन गिल्ड का यूरोपियन एअरलाइन पुरस्कार 2012 टर्किश एअरलाइन के सीईओ और अध्यक्ष डॉ तमेल कोटिल को दिया गया. टर्किश एअरलाइन को श्रेष्ठ हिन्दू-जैन शाकाहारी भोजन के लिए एशियन गिल्ड का इन फ्लाइट एनटरटेनमेंट गौरमेत पुरस्कार 2102 के लिए भी चुना गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation