पद्म श्री सम्मान से सम्मानित लेखक एवं व्यंगकार केपी सक्सेना का लखनऊ में 31 अक्टूबर 2013 को निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे.
केपी सक्सेना के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• केपी सक्सेना को वर्ष 2000 में पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया था.
• उनके द्वारा आकाशवाणी, दूरदर्शन और मंच के लिए लिखे गए बाप रे बाप और गज फुट इंच नाटकों के अलावा दूरदर्शन के लिए लिखा गया धारावाहिक बीबी नातियों वाली विशेष रूप से उल्लेखनीय है.
• केपी सक्सेना ने 'स्वदेश', 'लगान', 'हलचल' और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों की पटकथा लिखी.
• लगान की पटकथा की वजह से फिल्म ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित हुई थी.
• वह लखनवी तहजीब एवं संस्कृति के प्रबल समर्थक थे.
• उन्हें अच्छी पटकथा लिखने के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.
• केपी सक्सेना ने बॉटनी में एमएससी किया था और वह लखनऊ क्त्रिश्चियन कॉलेज में लैक्चरार रहे. वह इंडियन रेलवे की सर्विस के दौरान स्टेशन मास्टर भी रहे.
• बरेली में वर्ष 1934 में जन्मे कालिका प्रसाद सक्सेना, लोगों के बीच केपी नाम से लोकप्रिय थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation