पद्मिनी प्रकाश 18 सितंबर 2014 को भारत में पहली ट्रांसजेंडर टेलीविजन समाचार वाचक (एंकर) बनीं. 15 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को उन्होंने पहली बार लोटस न्यूज चैनल स्टूडियो के लिए टेलीप्रांपटर से दिन की सुर्खियों को पढ़ा.
पद्मिनी प्रकाश कोयंबटूर स्थित लोटस समाचार चैनल की शाम 7 बजे विशेष बुलेटिन की दैनिक समाचार वाचक (एंकर) हैं. इससे पहले, पद्मिनी एक टेलीविजन धारावाहिक में अभिनय किया था. पद्मिनी ने ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में योगदान दिया.
पद्मिनी प्रकाश के बारे में
31 वर्षीय पद्मिनी प्रकाश कोयंबटूर, तमिलनाडु से हैं. जब वह प्रथम वर्ष बी.कॉम की छात्रा थी तो उंन्होंने अपने परिवार से संबध समाप्त कर लिया और कॉलेज भी छोड़ दिया.
पद्मिनी ने राज्य भर और उसके बाहर यात्रा की और बाद में वह एक भरतनाट्यम नृत्य प्रशिक्षक बन कर तमिलनाडु लौटे आईं. पद्मिनी ने कई ट्रांसजेंडर सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया और जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation