संस्कृति मंत्रालय के सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल (Taj Mahal) देश में पर्यटकों की पहली पसंद है. आगरा फोर्ट (Agra Fort) दूसरे तथा कुतुब मीनार (Qutub Minar) तीसरे स्थान पर हैं.
संस्कृति मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI: Archaeological Survey of India) द्वारा किया गया यह सर्वेक्षण पर्यटकों के टिकट फीस से अर्जित आय पर आधारित है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने अप्रैल 2010 से मार्च 2011 के बीच टिकटों की बिक्री से करीब 87 करोड़ रुपये की आय अर्जित की. इसमें ताजमहल का हिस्सा करीब 20 करोड़ रुपये था जबकि आगरा फोर्ट से 10 करोड़ 42 लाख रुपये आमदनी हुई. दिल्ली स्थित कुतुब मीनार ने इस अवधि में 10 करोड़ पांच लाख रुपये आय अर्जित की और दिल्ली के ही लाल किला ने पांच करोड़ 90 लाख रुपये.
वर्ष 2009-10 की तुलना में वर्ष 2010-11 में ताजमहल की आय में करीब 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. वर्ष 2009 में ताजमहल की आय 17 करोड़ 24 लाख रुपये थी जो 2011 में बढ़कर 19 करोड़ 89 लाख रुपये हो गई. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा यह आंकड़ा जुलाई 2011 के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI: Archaeological Survey of India) ने देश के 116 केंद्रीय संरक्षित धरोहर स्थलों से टिकटों की बिक्री के जरिए अर्जित आय का आकलन किया जो 2010-11 में 87 करोड़ तीन लाख थी. यह आकलन एएसआइ को 21 सर्किलों में बांट कर किया गया है जिसमें 37 करोड़ 85 लाख रुपये आय अर्जित कर आगरा सर्किल सबसे ऊपर रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation