प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए भारत और चीन के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने को 13 मई 2015 को मंजूरी प्रदान की. इस समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाने हैं. इस समझौते से दोनों ही देशों को पर्यटन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक संस्थागत व्यवस्था कायम करने में मदद मिलेगी.
समझौते के मुख्य उद्देश्य
• पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करना.
• एक-दूसरे के देश में आयोजित होने वाले यात्रा मेलों/प्रदर्शनियों में शिरकत करना.
• पर्यटन से जुड़े आंकड़ों और सूचनाओं का आदान-प्रदान करना.
• सुरक्षित, सम्माननीय एवं चिरस्थायी पर्यटन को बढ़ावा देना.
• होटलों एवं टूर ऑपरेटरों समेत पर्यटन के हितधारकों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना.
• पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्रों में निवेश करना.
• मानव संसाधन विकास में सहयोग के लिए कार्यक्रमों के आदान-प्रदान की व्यवस्था करना.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation