पश्चिम क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र को 133 रन से पराजित कर लगातार तीसरी बार देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता. इसका फाइनल मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में 28 मार्च 2014 को खेला गया. यह मैच दिन-रात का 50 ओवरों वाला एकदिवसीय मैच था.
पश्चिम क्षेत्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में तीन विकेट पर 281 रन बनाए. इसके जवाब में उत्तर क्षेत्र की टीम 37.1 ओवर में 148 रन ही बना सकी.
वर्ष 2014 के देवधर ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र की टीम का नेतृत्व चेतेश्वर पुजारा और उत्तर क्षेत्र की टीम का नेतृत्व हरभजन सिंह ने किया. पश्चिम क्षेत्र के बल्लेबाज केडी देवधर को फाइनल मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट
देवधर ट्रॉफी 50 ओवरों वाली अंतरक्षेत्रीय एकदिवसीय घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है. इसकी स्थापना 1980 में की गई थी. इस ट्रॉफी का नाम प्रो. डीबी देवधर (दिनकर बलवंत देवधर) के नाम पर रखा गया. प्रो. डीबी देवधर को ग्रांड ओल्ड मैन ऑफ़ इंडियन क्रिकेट (Grand Old Man of Indian cricket) के नाम से जाना जाता है.
इस प्रतियोगिता में कुल पांच क्षेत्रीय टीमें- उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र और मध्य क्षेत्र की टीमें भाग लेती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation