पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ने 10 मार्च 2010 को 25 मेगावाट वार्षिक क्षमता वाले सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट का उद्घाटन किया. यह प्लांट दक्षिणी 24 परगना जिले के फाल्टा स्पेशल इकोनिमिक ज़ोन में स्थित है.
फोटोवोल्टिक सेल बैटरियों का समुच्चय होता है, जिसमें ऐसे पदार्थ होते हैं जो सौर ऊर्जा विकिरण को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं. अभी फोटोवोल्टिक सेल निर्माण में प्रायः मोनोक्रिस्टलाईन सिलिकन, पोलीक्रिस्टलाईन सिलिकन, माइक्रोक्रिस्टलाईन सिलिकन, कैडमियम टेलुराईड और कॉपर इंडियम सेलेनायिड पदार्थों का प्रयोग किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation