परिस्थितिविज्ञानशास्त्रियो ने मई 2015 को कर्नाटक स्थित कुद्रेमुख नेशनल पार्क में तुंगा नदी में पेथिया स्त्रिआता नामक मछली की खोज की.
यहां पायी गयी नर मछली का आकार 3 से 4 सेंटीमीटर तथा लाल रंग पाया गया जबकि मादा मछली ग्रे रंग एवं समान आकार की पाई गयी.
इस खोज की जानकारी अशोका ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन ईकोलोजी एंड एनवायरनमेंट द्वारा अमेरिकन सोसाइटी ऑफ इचिथायोलोजिस्ट एंड हेर्पेटोलोजिस्ट्स में प्रकाशित की गयी.
परिस्थितिविज्ञानशास्त्री वी.एम. आकोरे ने मछली की फोटो ली तथा आकार का अध्ययन किया. यह मछली विभिन्न कारणों से दूसरी मछलियों से अलग है जैसे इसकी पूँछ के पास मौजूद धारियां तथा शरीर पर मौजूद काले धब्बे इसमें शामिल हैं.
वी.एम. आकोरे बंगलूरू के सूरी सहगल सेंटर फॉर बायोडायवर्सिटी एंड कंज़रवेशन में पीएचडी छात्र हैं.
यह मछली छिछले पानी में आमतौर पर 3-4 मछलियों के झुण्ड में पायी जाती है. शोधकर्ताओं के अनुसार यह कॉमन कार्प, गोल्डफिश तथा ज़ेब्राफिश परिवार में ही गिनी जाने वाली मछली है, इस परिवार का वैज्ञानिक नाम सायप्रीनिडे है.
इस वर्ष पश्चिमी घाट पर जंपिंग स्पाईडर तथा मेंढकों की नयी प्रजाति पाई गयी, जबकि वर्ष 2014 में डांसिंग फ्रोग्स नामक मेंढकों की प्रजाति की खोज की गयी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation