पाकिस्तान की कबड्डी टीम ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब 5 नवंबर 2012 को जीता. भारतीय कोच को दंडित करने के रेफरी के फैसले के विरोध में भारतीय टीम के मैदान से वॉकआउट किए जाने के बाद पाकिस्तान की टीम को विजयी घोषित किया गया.
लाहौर के पंजाब स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जब भारत ने आगे खेलने से इंकार किया उस वक्त उसके 31 अंक थे और पाकिस्तानी टीम के 40 अंक. भारतीय कोच गुरमेल सिंह को रैफरी ने हरा कार्ड दिखा दिया था. रेफरी का कहना था कि कई फैसलों का विरोध करने के लिए बार-बार मैदान में आकर वह मुकाबले में व्यवधान पैदा कर रहे थे. लाइन मैन के फैसले से नाखुश गुरमेल दो बार मैदान पर आए थे. तीसरी बार पाकिस्तानी टीम ने उनके मैदान के भीतर आने का विरोध किया था.
पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव और नेपाल ने भाग लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation