जिंबाब्वे की मेजबानी में खेली गई जिंबाब्वे-पाकिस्तान के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला पाकिस्तान ने 3-0 से 14 सितंबर 2011 को जीती. पहला मैच जिंबाब्वे के बुलावायो शहर में जबकि अंतिम के दो मैच जिंबाब्वे हरारे शहर में खेला गया.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान मिस्बाह-उल-हक के नेतृत्त्व में खेली जबकि इस श्रृंखला में जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान बीआरएम टेलर (ब्रेंडन रोस मुर्रे टेलर) थे. पाकिस्तान के बल्लेबाज युनुस खान को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
ज्ञातव्य हो कि दोनों देशों के बीच 1 से 5 सितंबर 2011 के दौरान खेला गया एकमात्र टेस्ट भी पाकिस्तान ने जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation