बांग्लादेश में आयोजित तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला पाकिस्तान ने 3-0 से जीत ली. 6 दिसंबर 2011 को तीसरे व अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को चित्त्गोंग के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में 58 रन से हराया.
तीसरे व अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 177 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश को 119 रन पर ऑलआउट कर दिया और मैच जीत लिया. पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरिज चुना गया.
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहमान थे जबकि पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक थे. ज्ञातव्य हो कि तीसरे व अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की बांग्लादेश पर जीत, कुल 29 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 28वीं जीत थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation