पाकिस्तान की लाहौर हाईकोर्ट ने एक माह पहले तीन इसाई महिलाओं की जबरन नग्न परेड करवाने के मामले में कासूर के जिला एवं सत्र न्यायधीश को इस मामले की जांच कर दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए.
गौरतलब है कि लाहौर से करीब पचास किमी दूर कासूर जिले में एक माह पहले हुई इस घटना में जमींदार मोहम्मद मुनीर के आदमियों ने पहले तो तीन इसाई महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट की, फिर हथियारों के बल पर उनकी वहां पर नग्न परेड कराई। यह घटना जून के पहले सप्ताह की है. यह मामला उस वक्त सामने आया जब एशियन ह्यूमन राइट कमीशन ने इस संबंध में मीडिया को एक न्यूज रिलीज जारी की.
पीड़ित परिवार के प्रमुख सादिक मसीह के मुताबिक यह घटना उस वक्त घटी जब परिवार के सभी मर्द काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. उस वक्त मुनीर घर में अपने आदमियों के साथ घुस गया. मसीह ने बताया कि उसने उसके बेटों के बारे में पूछा जिसपर वहां मौजूद महिलाओं ने ना कह दिया. इसके बाद मुनीर और उसके आदमियों ने पहले तो वहां पर लड़कों की खोजबीन की बाद में वहां मौजूद तीनों महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद उन्होंने महिलाओं की गली में नग्न परेड करवाई.
महिलाओं द्वारा मदद की गुहार लगाने पर वहां पर कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर मुनीर से उन्हें छोड़ने की गुजारिश की. जिसके बाद उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation