विश्व चैम्पियनशिप की दो बार कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधू ने वर्ष 2014 का मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन का खिताब 30 नवंबर 2014 को जीता. पी वी सिंधू ने 120000 डालर इनामी मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड में अपने खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करते हुए लगातार दूसरी बार मकाऊ ओपन का खिताब जीता.
दुनिया की 11वें नंबर की खिलाडी सिंधू ने 91वें नंबर की किम ह्यो मिन को मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन महिला एकल के 45 मिनट चले खिताबी मुकाबले में 21-12, 21-17 से हराया. यह पीवी सिंधू का इस सत्र का पहला खिताब था. किम ने चीन की सातवीं वरीय यू सुन को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. सिंधू जनवरी 2014 में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड फाइनल में साइना नेहवाल से हार गईं थीं.
पीवी सिंधु से संबंधित मुख्य तथ्य
• पीवी सिंधु को विश्व में 11वें नंबर की वरीयता प्राप्त है.
• वह हैदराबाद (आंध्रप्रदेश, भारत) की रहने वाली हैं.
• भारत की पीवी सिंधू (पुर्सला वेंकट सिंधू) ने सिंगापुर की जुआन गु को पराजित कर मलयेशियाई ग्रां प्री-2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब 4 मई 2013 को जीता था.
• पीवी सिंधू, सायना नेहवाल के बाद मलयेशियाई ग्रां प्री का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. सायना नेहवाल ने वर्ष 2006 में मलयेशियाई ग्रां प्री का खिताब जीता था.
• भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप-2013 के महिला एकल का कांस्य पदक 10 अगस्त 2013 को जीता था.
• भारत की पीवी सिंधू 9 अगस्त 2013 को महिला एकल में चीन की शिजियान वांग को पराजित कर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप-2013 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की प्रथम महिला बनी थीं.
• उन्होंने वर्ष 2011 के डच ओपन में रजत पदक और वर्ष 2012 की इंडिया ओपन ग्रां प्री में रजत पदक जीता था.
• पी वी सिंधू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में कांस्य पदक भी जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation