हिमाचल प्रदेश में पीर पंजाल रेंज स्थित छोटा शिगरी ग्लेशियर का दायरा प्रतिवर्ष 0.67 मीटर की दर से सिकुड़ रहा है. फ्रांस एवं भारत के शोधकर्ताओं द्वारा तैयार की गई एक संयुक्त अध्ययन रिपोर्ट में यह आंकड़े दिए गए. शोध टीम के अनुसार बढ़ते तापमान के कारण बर्फ के पिघलने की दर तेज हो गई है.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और इंडो-फ्रेंच सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एडवांस्ड रिसर्च द्वारा छोटा शिगरी ग्लेशियर की स्थिति पर संयुक्त शोध किया गया. अध्ययन दल में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के शोधकर्ता एवं फ्रांस के हिमनदी विशेषज्ञ भी शामिल थे. शोध में बताया गया कि वर्ष 2003 से 2010 तक समुद्री जल स्तर से 4,750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित छोटा शिगरी ग्लेशियर में बर्फ प्रवाह 37 प्रतिशत से घटकर 24 प्रतिशत रह गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation