पूनम खेत्रपाल सिंह ने 1 फ़रवरी 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. पूनम खेत्रपाल सिंह ने लगातार दस साल से कार्यरत थाईलैंड की समली पियनबंगचंग की जगह ली. क्षेत्रीय निदेशक की अवधि पांच वर्ष की है और उसे दूसरा कार्यकाल भी मिल सकता है. वह 44 साल में दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रीय संगठन (एसईएआरओ) क्षेत्रीय निदेशक का पद धारण करने वाली पहली भारतीय है. इससे पूर्व 1948 से 1968 तक इस पद पर भारत का कोई व्यक्ति आसीन था.
पूनम खेत्रपाल सिंह के बारे में
पूनम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य सलाहकार के रूप में सेवानिवृत्त हुई. पूनम डब्ल्यूएचओ के सतत विकास और स्वस्थ वातावरण मे कार्यकारी निदेशक और 2000 से 2013 तक डब्ल्यूएचओ की उप क्षेत्रीय निदेशक रही.
दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रीय संगठन के बारे में
एसइएआरओ विश्व स्वास्थ्य के छह क्षेत्रों में से एक है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. एसइएआरओ में भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, इंडोनेशिया, श्रीलंका, मालदीव, तिमोर लेस्ते और उत्तर कोरिया सहित 11 देश शामिल है. एसइएआरओ का अध्यक्ष क्षेत्रीय निदेशक होता है जो एसइएआरओ देशों के सदस्यों द्वारा चुना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation