राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व केंद्रीय गृह सचिव विनोद कुमार दुग्गल को मणिपुर का राज्यपाल 23 दिसंबर 2013 को नियुक्त किया.
राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, "राष्ट्रपति ने विनोद कुमार दुग्गल को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी".
विनोद कुमार दुग्गल को अश्वनी कुमार का स्थान लेना है. विनोद कुमार दुग्गल की नियुक्ति से पहले तक नगालैंड के राज्यपाल अश्विनी कुमार मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.
विनोद कुमार दुग्गल से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• विनोद कुमार दुग्गल केंद्र शासित प्रदेश काडर के पहले भारतीय प्रशानिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.
• 1968 बैच के भारतीय प्रशानिक सेवा (आईएएस) अधिकारी दुग्गल मार्च 2007 में केंद्रीय गृह सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए.
• विनोद कुमार दुग्गल मणिपुर के राज्यपाल नियुक्त होने से पूर्व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य हैं.
• दुग्गल वर्ष 1996 से 2000 तक दिल्ली नगर निगम के आयुक्त रहे.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन
देश में आपदा प्रबंधन का यह सर्वोच्च निकाय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में संचालित है.
विदित हो कि मणिपुर के राज्यपाल का पद इस वर्ष जुलाई में खाली हुआ था जब जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व प्रमुख गुरबचन सिंह जगत का पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation