पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल ओम प्रकाश मल्होत्रा का 29 दिसंबर 2015 को गुड़गांव में 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
जनरल ओम प्रकाश मल्होत्रा वर्ष 1978 से 1981 तक भारतीय थलसेना के प्रमुख थे.
मल्होत्रा वर्ष 1981 से 1984 तक इंडोनेशिया में भारत के राजदूत रहे और वर्ष 1990 से 1991 तक पंजाब के गर्वनर और चंडीगढ़ के प्रशासक रहे.
• जनरल ओपी मल्होत्रा का जन्म 6 अगस्त 1922 को कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था और उन्होंने अपनी हाईस्कूल की शिक्षा श्रीनगर के मॉडल हाईस्कूल से प्राप्त की.
• इसके पश्चात श्रीनगर के एसपी हाईर सीनियर सैकेन्डरी स्कूल से शिक्षा हासिल की.
• उन्होंने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में चुने जाने से पूर्व लाहौर के गर्वमैंट कॉलिज में भी दाखिला लिया.
• जनरल मल्होत्रा को आर्टिलरी रेजीमैंट में शामिल किया गया था. उन्होंने विलिंग्टन के डिफैन्स सर्विस स्टॉफ कॉलिज में एक प्रशिक्षक के अलावा नवम्बर 1950 से जुलाई 1961 के बीच विभिन्न आर्टिलरी रेजीमैंटों की कमान सँभाली.
• उन्होंने अगस्त 1965 से जनवरी 1966 के बीच आर्टिलरी ब्रिगेड की कमान संभाली और माउंटेन ब्रिगेड की कमान संभाली.
• इसके पश्चात सितम्बर 1969 से मई 1972 में पूर्वी क्षेत्र में कॉर्प्स मुख्यालय में चीफ ऑफ स्टॉफ के तौर पर नियुक्त हुए.
• वर्ष 1974 में जनरल मल्होफत्रा दक्षिण कमान में जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ नियुक्त हुए और जनवरी 1977 में आर्मी स्टॉफ के वाइस चीफ नियुक्त हुए और जून 1978 में थलसेना प्रमुख का कार्यभार संभाला.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation