आईआरआरसी : इंडिया रैपिड रिएक्शन सेल
आईआरआरसी शब्द संक्षेप सितंबर 2015 में चर्चा में था. आईआरआरसी का अर्थ है इंडिया रैपिड रिएक्शन सेल जिसकी स्थापना जनवरी 2015 को पेंटागन द्वारा रक्षा व्यापार तथा तकनीकी पहल (डीटीटीआई) को बढ़ावा देने हेतु की गयी.
आईआरआरसी पेंटागन द्वारा स्थापित देश में पहला स्पेशल सेल है. इसके अध्यक्ष कीथ वेबस्टर हैं. वे इंटरनेशनल को-ऑपरेशन ऑफिस ऑफ़ अंडर सेक्रेटरी ऑफ़ डिफेंस एंड एक्वीसिशन, टेक्नोलॉजी एंड लोजिस्टिक्स के डायरेक्टर हैं.
यह सेल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा गणतंत्र दिवस 2015 के अवसर पर भारत में जारी संयुक्त वक्तव्य के बाद गठित किया गया. ओबामा भारतीय गणतंत्र दिवस पर भारत आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं.
इसकी स्थापना के बाद से ही यह सेल डीटीआईआई परियोजनाओं को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. डीटीआईआई का गठन वर्ष 2012 में अमेरिकी रक्षा सचिव लीओन पनेटा द्वारा तत्कालीन उप रक्षा सचिव एशटन कार्टर को दिए गये निर्देश के उपरांत किया गया था.
डीटीआईआई सैन्य उपकरणों के सह-निर्माण में छह मुख्य परियोजनाओं सहयोग भूमिका चाहता है. इसमें निम्न बिंदु भी शामिल हैं :
नेक्स्ट जनरेशन मानव रहित हवाई वाहन.
रॉल ऑन, रॉल ऑफ इंटेलीजेंस रिकॉर्ड रखने वाले मोड्यूल विकसित करना.
मोबाइल इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पॉवर स्रोत.
एक समान सुरक्षा वृद्धि-2 (केमिकल, बायोलॉजिकल आक्रमण के दौरान सैनिकों की सुरक्षा)
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation