बुनाई के लिए उपयुक्त पेडाना फैब्रिक को अक्टूबर 2015 के पहले सप्ताह में वस्त्र मंत्रालय के अधीन बुनकर सेवा केन्द्र (डब्ल्यूएससी) विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश ने भारतीय हथकरघा ब्रांड के रूप में मान्यता के लिए अनुशंसा की.
विभिन्न ब्रांडो के तहत उत्पादन किए जाने वाले वस्त्रों के उत्पादन में इस फैब्रिक के प्रयोग की अनुशंसा की गयी है.
इस फैब्रिक का उत्पादन पेडाना स्थित श्यामला कला और शिल्प (सैक) द्वारा किया जाता है, यह आंध्र प्रदेश के पांच कपड़ा उत्पादों में से एक है जिसे हथकरघा ब्रांड्स में शामिल किए जाने की अनुशंसा की गयी है. अन्य चार कपड़ा उत्पादों में वेंकटगिरी साड़ी, उप्पद जामदानी साड़ी, मंगलागिरी सूती साड़ी और धर्मावरम साड़ी हैं.
वस्त्र मंत्रालय द्वारा उत्पादों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु 7 अगस्त 2015 को हथकरघा ब्रांड योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation