कम्बोडिया की राजधानी प्नोमपेन्ह में बोन ओम टूक जल महोत्सव के दौरान मची भगदड़ में लगभग 400 लोग मारे गए और लगभग इतने ही लोग घायल हुए. भगदड़ प्नोमपेन्ह को डायमण्ड आइलैण्ड से जोड़ने वाले पुल पर बत्तियां लिए खड़े लोगों को करंट लगने से मची. यह घटना आयोजन के अंतिम दिन 22 नवंबर 2010 को घटित हुई.
विदित हो कि बोन ओम टूक जल महोत्सव कम्बोडिया का एक बड़ा आयोजन है. तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में नौका दौड़, संगीत और नृत्य का आयोजन किया जाता है. बोन ओम टूक जल महोत्सव टोनल सैप नदी में धार के मुड़ने के मौके पर मनाया जाता है. कम्बोडिया की लगभग डेढ़ करोड़ आबादी में 50 लाख लोग इस जल महोत्सव को देखने आते हैं. यह भगदड़ 2006 के बाद दुनिया के सबसे गम्भीर हादसों में शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation