प्रख्यात इतिहासकार प्रोफेसर क्रिस्टोफर एलन बेली का 20 अप्रैल 2015 को दिल का दौरा पड़ने के कारण शिकागो में निधन हो गया. उनकी मौत की घोषणा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दक्षिण एशियाई अध्ययन केंद्र की ओर से की गई. वह 70 वर्ष के थे.
वह एक ऐसे इतिहासकार थे जिन्हें ब्रिटिश राज्य सम्बन्ध, भारत और विश्व इतिहास में विशेषज्ञता प्राप्त थी. उन्होंने 18वीं और 19वीं सदी में भारत और ब्रिटिश संबंधो पर भी अध्ययन किया है.
उन्हें उनके योगदान के लिए 2007 में नाइट की उपाधि से सम्मानित किया गया था.
मृत्यु के समय वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, लंदन के क्वीन मैरी विश्वविद्यालय और शिकागो विश्वविद्यालय में प्रवक्ता थे.
क्रिस्टोफर एलन बेली ने निम्नलिखित पुस्तकें लिखी-
• भारतीय राजनीति की स्थानीय जड़ें: इलाहाबाद 1880-1920 (1975)
• रूलर्स, टाउनस एंड बाज़ार: नार्थ इंडियन सोसाइटी इन द एज ऑफ़ ब्रिटिश एक्सपेंशन , 1780-1870 (1988)
• भारतीय समाज और ब्रिटिश साम्राज्य का बनाना (1990)
• आधुनिक विश्व का जन्म: वैश्विक सम्पर्क और तुलना 1780-1914 (2004)

Comments
All Comments (0)
Join the conversation