प्रणव मिस्त्री को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का वैश्विक उपाध्यक्ष 7 दिसंबर 2014 को नियुक्त किया गया. वह वर्तमान में सिलिकॉन वैली में सैमसंग की अमेरिका अनुसंधान इकाई के उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं और सैमसंग के थिंक टैंक टीम के प्रमुख है.
गुजरात में जन्में 33 वर्षीय प्रणव मिस्त्री सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वैश्विक उपाध्यक्ष बनने वाले सबसे युवा व्यक्ति हैं. सैमसंग के मौजूदा प्रबंधन में से 350 व्यक्तियों में से उन्हें चुना गया.
प्रणव मिस्त्री ने सितंबर 2013 में सैमसंग की गैलेक्सी गियर शुरू करने में एक बड़ी भूमिका निभाई थीं. सैमसंग गैलेक्सी गियर उपकरणों की श्रंखला में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा उत्पादित एक स्मार्टवॉच है. इसका अनावरण 4 सितंबर 2013 को बर्लिन, जर्मनी में किया गया था.
प्रणव मिस्त्री प्रणव माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक शोधकर्ता के रूप में काम किया. इसके बाद वह वर्ष 2012 में शोध निदेशक के रूप में सैमसंग में शामिल हुए. गुजरात के रहने वाले मिस्त्री की नियुक्ति सैमसंग के मुनाफे में गिरावट के बाद की गई और अपने व्यापार को स्मार्ट फोन तक सीमित करने का प्रयास कर रही है.
अपनी नई नियुक्ति के साथ ही प्रणव मिस्त्री उन लोगों की सूची में शामिल हो गए, जिन्हें पिछले कुछ समय में वैश्विक इलेक्ट्रानिक उत्पाद निर्माता कंपनियों में वरिष्ठ पदों पर नियुक्त किया गया. वर्ष 2014 के प्रारंभ में सत्या नडेला को माइक्रोसाफ्ट कार्प का मुख्य कार्यकारी बनाया गया था.
इसके अतिरिक्त सुंदप पिचाई को गगगल इंक ने अपने एंड्राएड प्रोडक्ट डिवीजन का प्रमुख नियुक्त किया था.
प्रणव मिस्त्री द्वारा प्राप्त पुरस्कार और उपलब्धियां-
• विश्व आर्थिक मंच द्वारा यंग ग्लोबल लीडर 2013 पुरस्कार
• आईआईटी बॉम्बे यंग पूर्व छात्र पुरस्कार 2012
• क्रिएटीविटी 50 द्वारा वर्ष 2014 में विश्व के 50 सबसे रचनात्मक लोगों में शुमार
• नेटेक्सप्लोरेटर्स ग्रैंड प्रिक्स 2010 फ्रांस द्वारा ‘नेटेक्सप्लोरेटर्स ऑफ द इयर पुरस्कार 2010’
• टेक्नालॉजी रिव्यू द्वारा टीआर35 पुरस्कार 2009
• पॉपुलर साइंस द्वारा इनवेंशन ऑफ द इयर अवार्ड 2009
• डिजिट पत्रिका युवा भारतीय अन्वेषक पुरस्कार 2009
• वर्ष 2009 में फोर्ब्स द्वारा इंडिया पर्सन ऑउ द इयर के लिए नामित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation