प्रथम रौल बॉल विश्व कप का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे स्थित छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16 से 23 अप्रैल 2011 तक किया जाना है. प्रथम रौल बॉल विश्व कप का शुभंकर शेकरू को बनाया गया. प्रथम रौल बॉल विश्व कप में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, केन्या, रूस, मलेशिया, बंगलादेश, स्वीडन, पाकिस्तान सहित 20 देशों की टीमें को भाग लेना है.
ज्ञातव्य हो कि भारत ने वर्ष 2010 में हांगकांग में आयोजित रौल बॉल एशियाई चैम्पियनशिप का खिताब जीता था. रौल बॉल का खेल हैंडबाल, बास्केटबाल और स्केटिंग का मिलाजुला रूप है. इसमें स्केटिंग करते हुए विरोधी खेमे के गोल में गेंद डालनी होती है.
रौल बॉल भारत में 2003 से खेला जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय रौल बॉल संगठन के अध्यक्ष वीके सूद हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation