भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेशल्स, मॉरिशस और श्रीलंका के अपने तीन देशों के दौरे के हिस्से के तौर पर 11 मार्च 2015 को मॉरिशस पहुंचे.मॉरिशस में उनका दौरा 12 मार्च 2015 तक था.
मॉरिशस के प्रधानमंत्री श्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने मॉरिशस आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की.
इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. इनमें शामिल हैं–
•महासागर अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन
•साल 2015– 18 के लिए सांस्कृतिक सहयोग कार्यक्रम पर समझौता ज्ञापन
•भारत से ताजे आम के आयात के प्रोटोकॉल के लिए समझौता ज्ञापन
•मॉरिशस के अगालीगा द्वीप पर समुद्र एवं वायु परिवहन सुविधाओँ में सुधार के लिए समझौता ज्ञापन
•चिकित्सा औऱ होम्योपैथी के पारंपरिक प्रणाली के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
इसके अलावा 12 मार्च 2015 को प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि ( गेस्ट ऑफ ऑनर) के तौर पर हिस्सा लिया और द्वीप देश के लोगों को बधाई दी. मॉरिशस के गंगा तालाव में गंगा जल डालकर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रार्थना भी की.
उन्होंने मॉरिशस के नेशनल असेंबली को भी संबोधित किया और मॉरिशस के राष्ट्रीय तटरक्षक सेवा के जहाज बार्राकुडा के कमीशन किए जाने वाले कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
उन्होंने बहादुर आप्रवासियों को उनके मानवीय भावना के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और आप्रवासी घाट को भारत और मॉरिशस के बीच स्थायी लिंक स्थापित करने वाली कड़ी के तौर पर बताया.
Latest Stories
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation