भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर संजीव कुलकर्णी को प्रिंसटन विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट स्कूल का डीन (Dean of Princeton University Graduate School) 5 फरवरी 2014 को नियुक्त किया गया. संजीव कुलकर्णी ने विलियम रुसेल (William Russel) का स्थान लेना है. संजीव कुलकर्णी को 31 मार्च 2014 को पदभार ग्रहण करना है.
विलियम रुसेल को वर्ष 2002 में प्रिंसटन विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट स्कूल का डीन नियुक्त किया गया था.
संजीव कुलकर्णी की नियुक्ति की सिफारिश प्रिंसटन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष क्रिस्टोफर एल एइस्ग्रुबर (Christopher L Eisgruber) ने और इसकी मंजूरी न्यासी बोर्ड ने दी.
संजीव कुलकर्णी केलर केंद्र (Keller Center) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और निदेशक के प्रोफेसर है.
संजीव कुलकर्णी वर्ष 1991 में प्रिंसटन विश्वविद्यालय के संकाय के रूप में शामिल हुए.
संजीव कुलकर्णी वर्ष 2011 में प्रकाशित “सांख्यिकीय सिद्धांत सीखने के लिए एक प्राथमिक परिचय” (An Elementary Introduction to Statistical Learning Theory) के लेखक हैं.
विदित हो कि भारतीय मूल के प्रोफेसर राकेश खुराना को हार्वर्ड कॉलेज का डीन नियुक्त गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation