फिलीपींस और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 10 वर्षीय रक्षा संधि पर 28 अप्रैल 2014 को हस्ताक्षर किए. फिलीपींस के रक्षा मंत्री वॉल्टेयर गज्मीं (Voltaire Gazmin) और अमेरिकी राजदूत फिलिप गोल्डबर्ग (Philip Goldberg) ने रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए.
इस सैन्य समझौते के तहत फिलीपींस के क्षेत्र में अधिक अमेरिकी सैन्य उपस्थिति की अनुमति के साथ ही अमेरिका को अनिवार्य रूप से देश भर में फैले फिलीपीन सैन्य ठिकानों के उपयोग की अनुमति प्राप्त हो जाएगी. हालांकि,इस समझौते में फिलीपींस में अमेरिका के ठिकानों को दोबारा खोलने की अनुमति नहीं है.
यह समझौता संयुक्त राज्य अमेरिका को कुछ उपकरणों के भंडारण की अनुमति देगा जो विशेषतया प्राकृतिक आपदाओं के मामलों में अमेरिकी सुरक्षा बलों को तेजी से गतिशील होने में मदद करेगा. यह समझौता केवल एक रूपरेखा करार है.
यह समझौता बराक ओबामा की अमेरिकी सेना और आर्थिक हितों के लिए एशिया पर ध्यान केन्द्रित करने के प्रयास के रूप में देखा जा सकता हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका और फिलीपींस बहुत समय से पारस्परिक रक्षा समझौता द्वारा बाध्य दीर्घकालिक सहयोगी हैं. वर्ष 1992 तक दो सबसे बड़े विदेश में अमेरिकी सैन्य अड्डें फिलीपींस में ही स्थित थे.
फिलीपींस अपनी कमजोर सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने एवं जबकि दक्षिण चीन सागर के कुछ हिस्सों को लेकर चीन के साथ प्रतिस्पर्धी दावों के कारण गहरे तनाव के समय में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों पर जोर देने के लिए यह समझौता करने को उत्सुक था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation