फिल्मकार मधुर भंडारकर को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें ‘राज कपूर स्मृति सम्मान’ हेतु चयनित किया. उन्हें 12 अगस्त 2014 को मुंबई में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इनके साथ ही गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री तनुजा और मराठी अभिनेत्री उमा भेंडे को भी ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक विभाग द्वारा इसकी घोषणा 5 अगस्त 2014 को मुंबई में की गई.
विदित हो कि ‘राज कपूर स्मृति सम्मान’ महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक मामले मंत्रालय द्वारा भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान हेतु प्रति वर्ष किसी एक व्यक्ति को दिया जाता है. इस वर्ष के पुरस्कार विजेता मधुर भंडारकर ने ‘चांदनी बार’, ‘सत्ता’, ‘पेज 3’, ‘कॉरपोरेट’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘जेल’ और ‘फैशन’ जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation