फीफा बेलोन डिओर पुरस्कारों की घोषणा 11 जनवरी 2016 को कोंग्रेसहौस, ज्यूरिख में कारी गई. इन पुरस्कार विजेताओं का चयन विभिन्न राष्ट्रीय टीमों के कोचों और कप्तानों के अतिरिक्त
फीफा और फ्रांस फुटबॉल द्वारा आमंत्रित किए गए अंतरराष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा की गई.
पूरी चुनावी प्रक्रिया की देखरेख प्राइसवाटरहाउसकूपर्स(पीडब्ल्यूसी) स्विट्जरलैंड द्वारा की गई.
यह इस पुरस्कार का छठवां संस्करण था.
समारोह के दौरान निम्न लोगों को निम्न श्रेणी में सम्मानित किया गया
• ‘फीफा बैलोन डीओर’ पुरस्कार के लिए 165 राष्ट्रीय टीम के कोच, 162 राष्ट्रीय टीम के कप्तान और 171 मीडिया के प्रतिनिधियों वोट दिया. इस वोटिंग में लियोनेल मेसी को विजेता चुना गया. उन्हें 41.33% मत प्राप्त हुए.
• ‘फीफा विमेंस वर्ल्ड प्लेयर ऑफ़ द इयर’ का विजेता अमरीका की कार्ली ल्योड को जुना गया. इस पुरस्कार के लिए 136 राष्ट्रीय टीम के कोच, 135 राष्ट्रीय टीम के कप्तानों और 106 मीडिया के प्रतिनिधियों ने वोट किया.
• इसके अतरिक्त स्पेन के लुईस एनरिक को ‘मेन वर्ल्ड कोच’ सम्मान से सम्मानित किया गया.
• यूएसए की जिल एलिस को ‘वीमेंस वर्ल्ड कोच’ सम्मान से सम्मानित किया गया.
• ‘फेयर प्ले एवार्ड’ का सम्मान सारे फूटबल ओर्गनाइज़ेशन को दिया गया जिन्होंने वर्ष 2015 में मध्य पूर्व में नागरिक युद्ध के चलते प्रवासी लोगों को सहारा दिया.
• खेल में तकनीक आदि के लिए दिए जाने वाले ‘पुस्कास एवार्ड’ के लिए ब्राज़ील के लीरा वेन्डेल को चुना गया. उन्होंने पिछले वर्ष एक मैच के दौरान ‘बाइसिकल किक’ मार कर गोल किया था जिसे दर्शकों से भारी प्रसंशा प्राप्त हुई.
• इसके अतिरिक्त मैनुअल न्यूर, थियागो सिल्वा, मार्सेलो, सर्जियो रामोस, दानी अल्वेस, एन्ड्रेस इनिएस्ता, लूका मोडरिक, पॉल पोग्बा, नेमार, लियोनेल मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ‘फीफा/फीफा प्रो वर्ल्ड XI 2015’ के लिए चुना गया.
ज्ञात हो 2010 में फीफा वर्ल्ड प्लेयर और फ्रांस के फुटबॉल बैलोन डीओर पुरस्कार का विलय कर दिया गया था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation