फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने फुटबाल क्लब सांतोस को जापान के योकोहामा में 4-0 से हराकर फीफा क्लब वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2011 जीत लिया. 18 दिसंबर 2011 को अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी और फुटबॉल क्लब बार्सिलोना की ओर से खेलने वाले लियोन मेस्सी ने दो गोल किए, जबकि सेस फैब्रिगास और जावी हरनांडेज ने एक-एक गोल किए.
लियोन मेस्सी को फीफा क्लब वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी (tournament's most valuable player) घोषित किया गया. फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कप्तान कारलोस पूयोल के नेतृत्व में बार्सिलोना ने वर्ष 2011 में फीफा क्लब वर्ल्ड कप के अलावा ला लिगा, चैम्पियंस लीग और स्पैनिश सुपर कप जीता है.
ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने वर्ष 2009 में फीफा क्लब वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीता था. वर्ष 2010 में इस टूर्नामेंट का विजेता फुटबॉल क्लब इंटर मिलान था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation