अखिल भारतीय टेनिस संघ की एस पी मिश्रा की अगुवाई वाली चयन समिति ने 21 दिसम्बर 2015 को तीन से पांच फरवरी के बीच थाईलैंड के हुआ हिन में आयोजित होने वाले फेड कप के एशिया ओसियाना ग्रुप एक मैचों के लिये चार सदस्यीय टीम का चयन किया.
विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी और देश की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अगले वर्ष तीन फरवरी से शुरू होने वाले फेड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी.सानिया के अतिरिक्त टीम में शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना, प्रेरणा भांबरी और प्रार्थना थोंबरे शामिल हैं.
कर्मन कौर थांडी को रिजर्व खिलाड़ी रखा गया है.
सानिया के नेतृत्व में में भारत ग्रुप-1 में आ गया है.
इसके अतिरिक्त चयनकर्ताओं ने फरवरी में गुवाहाटी में होने वाले साउथ एशियन गेम्स के लिए छह सदस्यीय पुरुष टीम का भी चयन किया है.
इसमें साकेत मायनेनी, रामकुमार रामनाथन, सनम सिंह, विजय सुंदर प्रशांत, पूरव राजा और दिविज शरण शामिल हैं.
जीवन नेदुनचेझियान रिजर्व खिलाड़ी हैं.
इस टूर्नामेंट की महिला टीम में अंकिता, प्रेरणा, रिषिका सुंकारा, नताशा पाल्हा, प्रार्थना और शर्मदा बालू शामिल हैं. जीशान अली पुरुष टीम के और शालिनी ठाकुर महिला टीम की कोच होंगी.
फेड कप के बारे में
• यह महिलाओं की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसकी स्थापना वर्ष 1963 में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में की गई थी.
• वर्ष 1995 तक इसे फेडेरेशन कप के नाम से जाना जाता था.
• पुरषों की एसी ही अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता को डेविस कप कहते हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation