भारतीय प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने 9 जनवरी 2014 को पुरुषों की 28वीं आईएमजी– रिलायंस फेडरेशन कप राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता जीती. इस प्रतियोगिता के फाइनल में ओएनजीसी ने तमिलनाडु को 61–53 से हराया.
इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने इसी प्रतियोगिता में मात्र एक अंक के अंतर से महाराष्ट्र की महिला टीम को हरा कर खिताब जीता. दोनो टीमों का स्कोर 77-76 था.
अहमदाबाद के वाईएमसीए अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित 28वीं आईएमजी– रिलायंस फेडरेशन कप राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को एक लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान किया गया, जबकि दोनों ही उपविजेता टीमों को 75,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गयी.
28वीं आईएमजी–रिलायंस फेडरेशन कप राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में केरल ने दिल्ली 72-48 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहे.
28वीं आईएमजी–रिलायंस फेडरेशन कप राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः
पुरुष– विशेष भृगुवंशी
महिला– स्मृति राधाकृष्णन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation