फॉर्च्यून ने विश्व के 50 महानतम नेताओं का 2015 रोस्टर जारी किया

Mar 30, 2015, 17:34 IST

26 मार्च 2015 को फॉर्च्यून ने विश्व के 50 महानतम नेताओं का 2015 रोस्टर जारी किया.

26 मार्च 2015 को फॉर्च्यून ने विश्व के 50 महानतम नेताओं का 2015 रोस्टर जारी किया.
इसमें भारत के प्रधानमंत्री पांचवें स्थान और नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी 28वें स्थान पर हैं.
सूची में सबसे उपर एप्पल के सीईओ टिम कुक का नाम है. अन्य हैं– दूसरे स्थान पर यूरोपीयन सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष मारियो द्राघी, तीसरे स्थान पर चीन के राष्ट्रपति झी जिनपिंग, चौथे स्थान पर पोप फ्रांसिस और नौवें स्थान पर जनरल मोटर्स के सीईओ मैरी बारा.  
सूची से बाहर रखे जाने वाले उल्लेखनीय लोगों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं जिन्हें लगातार दूसरे वर्ष इस सूची में जगह नहीं मिली है.
फॉर्च्यून ने कहा है कि बतौर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चुनावी वादों को पूरा करना शुरु कर दिया है और भारत को व्यापार के लिए अधिक उपयुक्त बनाने और महिलाओं के खिलाफ हिंसा, स्वच्छता में सुधार और अन्य एशियाई देशों और अमेरिका के साथ रिश्तों में सुधार कर कम विनियमित करने के प्रयासों में वास्तव में प्रगति कर रहे हैं.
नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के बारे में फॉर्च्यून का कहना है कि उन्होंने तीन दशकों से भी अधिक समय से बाल मजदूरी के खिलाफ जंग लड़ी. फॉर्च्यून के अनुसार अभी तक बाल मजदूरी को रोकने के लिए किसी ने इतना अधिक योगदान नहीं दिया है.
इस सूची में गैर लाभकारी लास्ट माइल हेल्थ के सीईओ भारतीय मूल के राज पंजाबी भी है जिन्हें 34वां स्थान प्राप्त हुआ है. लाइबेरियाई नागरिक पंजाबी लाइबेरिया के सरकार के साथ मिलकर राष्ट्रीय सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यक्रम की शुरुआत पर काम कर रहे हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News