फॉर्मूला वन रेस टीम रेडबुल के ड्राइवर मार्क वेबर ने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेस 2012 जीती. मोनाको ग्रैंड प्रिक्स के रेस सर्किट डि मोनाको पर ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर ने 27 मई 2012 को एक घंटा 46 मिनट और 06.557 सेकेंड में लैप्स पूरा करके जीत दर्ज की.
मोनाको ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेस 2012 में मर्सिडीज के निको रोसबर्ग दूसरे स्थान पर रहे. फेरारी के ड्राइवर फर्नाडो अलोंसो ने तीसरा स्थान हासिल किया. रेड बुल के सबेस्टियन वीटल चौथे स्थान पर रहे. लुइस हैमिल्टन पांचवें नंबर पर रहे.
फोर्स इंडिया ने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेस 2012 में शीर्ष दस में जगह बनाई. फोर्स इंडिया टीम के ड्राइवर पॉल डि रेस्टा सातवें और निको हुल्केनबर्ग आठवें नंबर पर रहे. दोनों ने मिलकर फोर्स इंडिया को दस अंक दिलाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation