मध्य अफ्रीकी गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री फौस्टिन अर्चांज तौदेरा 20 फरवरी 2016 को राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में विजयी घोषित किये गये.
राष्ट्रीय चुनाव आयोग (एएनई) द्वारा राष्ट्रपति मैरी मेडेलिन, तौदेरा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रचार किया एवं 14 फरवरी 2016 को 62.71 प्रतिशत वोट हासिल किये. उनके प्रतिद्वंदी अनिसेट जॉर्जस को 37.29 प्रतिशत वोट मिले.
फौस्टिन अर्चांज तौदेरा
• 21 अप्रैल 1957 को जन्मे फौस्टिन अर्चांज तौदेरा मध्य अफ्रीकन राजनेता एवं अध्यापक हैं, वे वर्ष 2008 से 2013 तक देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं.
• उन्होंने बार्थेलेमी बोगंडा कॉलेज बांगुइ से उच्च शिक्षा ग्रहण की.
• उन्होंने लिली यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से वर्ष 1986 में गणित में डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त की.
• वर्ष 1987 में वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ बांगुइ के सहायक लेक्चरर बने एवं बाद में वर्ष 1989 से 1992 तक यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति भी रहे.
• उन्होंने 2005 और 2008 के दौरान उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम और यूक्लिड कंसोर्टियम के निर्माण के रूप में कई महत्वपूर्ण पहलों का आरंभ किया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation