फ्रांस की फुटबाल टीम के पूर्व डिफेंडर विलियम गलास (William Gallas) ने फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा 16 अक्टूबर 2014 को की.
विलियम गलास से संबंधित मुख्य तथ्य
• विलियम गलास ने वर्ष 1995 से अपने कॅरियर की शुरुआत की.
• उन्होंने अपने 19 वर्षो के कॅरियर में फ्रांस के लिए 84 मैच खेले और पांच गोल किए.
• आलंपिक मार्सिले क्लब के लिए 1997 से 2001 तक खेलने के बाद गलास चेल्सी से जुड़ गए थे.
• चेल्सी से जुड़ने के बाद उन्होंने वर्ष 2005 और वर्ष 2006 में लगातार दो बार प्रीमियर लीग का खिताब जीता.
• वह वर्ष 2006 में आर्सेनल और वर्ष 2010 में उत्तरी लंदन के क्लब टोटेनहम हौत्सपुर से जुड़ गए थे.
• गलास ने अक्टूबर 2014 में आस्ट्रेलिया के ए, लीग के लिए पर्थ ग्लोरी के साथ एक वर्ष का अनुबंध किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation