फ्रांस की वित्त मंत्री क्रिस्टीन लगार्ड (French finance minister Christine Lagarde) अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF: International Monetary Fund, आइएमएफ) की नई प्रबंध निदेशक 28 जून 2011 को नियुक्त की गईं. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के एक्जीक्यूटिव बोर्ड ने क्रिस्टीन लगार्ड (Christine Lagarde) को इस पद के लिए चुनने की घोषणा की. ज्ञातव्य हो कि क्रिस्टीन लगार्ड अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) की प्रथम महिला प्रबंध निदेशक बनीं. उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF: International Monetary Fund, आइएमएफ) के प्रबंध निदेशक के पद हेतु मेक्सिको के केंद्रीय बैंक के गवर्नर अगस्टीन कार्सटेंस भी उम्मीदवार के तौर पर थे. परंपरागत रूप से यह पद यूरोपीय देशों के प्रतिनिधि को ही सौंपा जाता रहा है. हालांकि इस बार भारत सहित तमाम विकासशील देशों ने पुरानी परंपरा को बदलने और प्रतिभा के आधार पर आइएमएफ प्रमुख चुनने की मांग की थी.
आइएमएफ प्रमुख का पद स्ट्रॉस कान के इस्तीफा देने से खाली हुआ था. स्ट्रॉस कान को मई 2011 में न्यूयार्क में एक महिला से दुराचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation