फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक को सार्वजनिक धन के अवैध इस्तेमाल हेतु फ्रांस की एक न्यायालय ने दो वर्ष की निलंबित सजा सुनाई. न्यायालय ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक को ऐसे भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया, जिसकी वजह से फ्रांस के करदाताओं को 18 लाख डालर का नुकसान हुआ.
न्यायालय द्वारा फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक को दी गई दो वर्ष की निलंबित सजा का फ्रांस के कानून के अनुसार अर्थ है कि जाक शिराक का नाम आपराधिक रिकॉर्ड में तो दर्ज कर लिया जाएगा, लेकिन उन्हें जेल नहीं भेजा जाएगा. आधुनिक फ्रांस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया गया है.
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक 1995 से 2007 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे थे. हालांकि उनपर लगाया गया सार्वजनिक धन के अवैध इस्तेमाल का आरोप उस समय का है जब वे पेरिस के मेयर (1990-95) थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation