फ्रांस की राजधानी पेरिस के ‘स्टेड रोलैंड गर्रोस’ में 25 मई 2014 से 8 जून 2014 तक आयोजित 'फ्रेंच ओपन-2014' टेनिस टूर्नामेंट संपन्न हो गया.
मुख्य रूप से पांच वर्गों (पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल, मिक्स युगल) में विभाजित फ्रेंच ओपन-2014 टेनिस टूर्नामेंट का खिताबी विवरण निम्न है:
पुरुष एकल
विजेता- राफेल नडाल (स्पेन)
उपविजेता - नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
जीत का अंतर- 3-6, 7-5, 6-2, 6-4
महिला एकल
विजेता- मारिया शरापोवा (रूस)
उपविजेता - सिमोना हालेप (रोमानिया)
जीत का अंतर- 6-4,6-7,6-4
पुरुष युगल
विजेता- जुलेन बेनतेऊ (फ्रांस) + इडवर्ड रोजर वेस्लीन (फ्रांस)
उपविजेता – मर्केल ग्रानोलर (स्पेन) + मार्क लोपेज (स्पेन)
जीत का अंतर- 6-3,7-6
महिला युगल
विजेता- सु-वी हसीह (ताईवान) + सुई पेंग (चीन)
उपविजेता – सरा इरनी (इटली) + रोबर्ट विंकी (इटली)
जीत का अंतर- 6-4, 6-1
मिक्स (संयुक्त) युगल
विजेता- एनालेना ग्रोइनफिल्ड (जर्मनी) + जेन जुलियन रोजर (नीदरलैंड)
उपविजेता – जूलिया गोर्गेस (जर्मनी) + नेनांद जिमोंजिक (सर्बिया)
जीत का अंतर- 4-6,6-2,10-7
फ्रेंच ओपन से सम्बंधित मुख्य तथ्य
फ्रेंच ओपन एक प्रमुख टेनिस ‘ग्रैंड स्लैम’(खिताबी प्रतियोगिता) है, यह मई एवं जून के मध्य पेरिस (फ्रांस) के ‘स्टेड रोलैंड गर्रोस’ टेनिस कोर्ट में खेला जाता है. इसका आयोजन वार्षिक रूप से होता है. ‘फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम’ की शुरुआत वर्ष 1891 में हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation